कनाडा के ओंटेरियो शहर के मरखम में एक सड़क का नाम संगीतकार ए.आर. रहमान के नाम पर है। इस सड़क का नाम नवंबर 2013 में 'अल्लाह-रखा रहमान स्ट्रीट' रखा गया था। दो ग्रैमी और दो ऑस्कर पुरस्कार जीत चुके रहमान का आज 50वां जन्मदिन है और उन्हें 'मोज़ार्ट ऑफ मद्रास' के नाम से भी जाना जाता है।