कपिल ने हाथ पर लिख रखा था एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का नाम: अली

कपिल शर्मा से मिलकर आए ऐक्टर अली असगर ने कहा है कि कपिल के हाथ पर एक्स गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस का नाम लिखा हुआ था। उन्होंने कहा, "कपिल ऑफिस में अकेला लेटा हुआ था...वह थोड़ा थका हुआ सा था...बच्चे जैसे होते हैं ना, उनको कुछ चीज़ चाहिए लेकिन बोल नहीं पाते हैं तो हाथ में नाम लिख लेते हैं।"

Load More