कपिल शर्मा की फिल्म 'फिरंगी' का पहला गाना 'ओए फिरंगी' रिलीज़ हुआ
कॉमेडियन कपिल शर्मा की आगामी फिल्म 'फिरंगी' का पहला गाना 'ओए फिरंगी' रिलीज़ हो गया है। जतिंदर शाह द्वारा कंपोज़ किए इस गाने में देवेंद्र काफिर के बोल हैं जबकि इसको आवाज़ सुनिधि चौहान ने दी है। फिल्म में कपिल के अलावा मोनिका गिल व इशिता दत्त भी हैं और यह फिल्म 24 नवंबर को रिलीज़ होगी।