कभी पीछे मत हटना, तुम असली देसी गर्ल के साथ हो: शाहिद की निक जोनस को सलाह

टॉक शो 'कॉफी विद करण' में आए शाहिद कपूर से जब करण जौहर ने पूछा कि प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस को वह क्या सलाह देंगे, तो उन्होंने कहा, "कभी पीछे मत हटना...तुम असली देसी गर्ल के साथ हो।" गौरतलब है कि 'कमीने' (2009) की शूटिंग के दौरान प्रियंका और शाहिद की डेटिंग की खबरें आई थीं।

Load More