कमल हासन पागल हो गए हैं, लेख के लिए माफी मांगें: विनय कटियार

बीजेपी सांसद विनय कटियार ने कहा है कि अभिनेता कमल हासन पागल हो गए हैं और 'हिंदू आतंकवाद' वाले लेख पर उन्हें माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हासन सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए ऐसे लेख लिख रहे हैं। दरअसल, हासन ने लिखा था, "तमिलनाडु में हिंदू कट्टरपंथ है और आप यह नहीं कह सकते कि हिंदू आतंकवाद नहीं है।"

Load More