करण जौहर ने जया बच्चन को बताया सबसे प्यारी सास, दीपिका आदर्श बहू

करण जौहर से उनके रेडियो शो 'कॉलिंग करण' पर एक श्रोता ने पूछा कि अगर बॉलीवुड एक परिवार हो तो उसमें सबसे प्यारी सास कौन होगी, जिस पर उन्होंने जया बच्चन का नाम लिया। उन्होंने दीपिका पादुकोण को आदर्श बहू बताया। गौरतलब है, करण और जया 'कभी खुशी कभी गम', 'कल हो ना हो' में साथ काम कर चुके हैं।

Load More