करण द्वारा पेट दर्द की दवाई बताने पर अर्जुन ने कहा- थैंक्यू पापा

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने ट्विटर पर अपने पेट में दर्द बताते हुए लिखा, "कोई इंसान तब क्या करे जब उसके पेट में बिना किसी कारण भयंकर दर्द हो रहा हो।" इसके बाद फिल्म निर्देशक करण जौहर ने अर्जुन को जवाब दिया, "साइक्लोपाम.... तुरंत काम करेगा।" इस पर अर्जुन ने लिखा, "धन्यवाद डॉ. जौहर उर्फ पापा जो (जौहर)।"

Load More