कर्तव्य पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही: हार के बाद शिवराज सिंह
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान ने हार के बाद कवि शिवमंगल सिंह 'सुमन' की पंक्तियां दोहराते हुए कहा है, "न हार में न जीत में, किंचित नहीं भयभीत मैं, कर्तव्य पथ पर जो मिले यह भी सही वह भी सही।" गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अक्सर इन पंक्तियों का ज़िक्र करते थे।