कर्नाटक: 10वीं के टॉपर ने 625 में 624 अंक आने पर रीचेक करवाई कॉपी, अब मिले 625
कर्नाटक बोर्ड में दसवीं के संयुक्त टॉपर रहे कैफ मुल्ला द्वारा 625 में से 624 नंबर आने पर दोबारा कॉपी चेक करवाने के बाद उन्हें 625 में से 625 अंक मिले हैं। दरअसल, विज्ञान में उनका एक नंबर कम था और अब वह कर्नाटक बोर्ड के अकेले टॉपर हैं। कैफ ने कहा कि वह सिविल सेवा में जाना चाहते हैं।