कर्नाटक में 12 फीट लंबे कोबरा को वन्यकर्मी ने बोतल से पिलाया पानी

कर्नाटक के कन्नड़ा ज़िले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक वन्यकर्मी 12 फीट लंबे किंग कोबरा को बोतल से पानी पिला रहा है, जबकि दूसरा वन्यकर्मी इसे पीछे से पकड़े हुए है। वन्यकर्मी के मुताबिक, कोबरा गर्मी के कारण प्यासा था। बतौर रिपोर्ट्स, कर्नाटक में गर्मी के कारण जंगली जानवरों पर काफी असर पड़ रहा है।

Load More