कर्नाटक में 'बाहुबली 2' के विरोध के बाद 'कटप्पा' ने मांगी माफी

कन्नड़ संगठनों द्वारा 'बाहुबली 2' को कर्नाटक में रिलीज़ ना होने देने की धमकी के बाद अभिनेता सत्यराज (कटप्पा) ने एक वीडियो जारी कर कर्नाटक के लोगों से माफी मांगी है। संगठन सत्यराज द्वारा 9 साल पहले कावेरी मामले में की गई टिप्पणी से नाराज़ हैं। फिल्मकार एस.एस. राजामौली ने भी फिल्म को निशाना न बनाने की अपील की थी।

Load More