कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया के बेटे का बेल्जियम में निधन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया के 39 वर्षीय बेटे राकेश का शनिवार को बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में निधन हो गया। बतौर रिपोर्ट्स, ब्रसेल्स में पेट में तेज़ दर्द की शिकायत के बाद चल रहे इलाज के दौरान राकेश के शरीर के कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। सिद्धारमैया मौत के वक्त ब्रसेल्स में ही मौजूद थे।