कर्व्ड स्क्रीन वाला आईफोन जारी करेगी एप्पल: रिपोर्ट्स
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन के 10 वर्ष पूरे होने पर टेक कंपनी एप्पल ₹66,835 की कीमत में एक्सक्लूसिव हार्डवेयर वाला टॉप मॉडल आईफोन जारी करने की योजना बना रही है। बतौर रिपोर्ट्स, यह टॉप मॉडल आईफोन कर्व्ड OLED स्क्रीन वाला होगा। रिपोर्ट के अनुसार, आगामी सभी आईफोन में लाइटनिंग पोर्ट की बजाय यूएसबी केबल (USB-C) पोर्ट का इस्तेमाल होगा।