कांग्रेस ने वंदे मातरम के टुकड़े किए, इस वजह से हुआ देश का बंटवारा: शाह

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है, "वंदे मातरम के टुकड़े कर कांग्रेस ने जो तुष्टिकरण की नीति स्वीकार की, आगे जाकर भारत के टुकड़ों में परिवर्तित हुई।" उन्होंने कहा कि 1937 में कांग्रेस की प्रांतीय सरकारों ने वंदे मातरम को बतौर 'राष्ट्रगान' स्वीकार तो किया लेकिन पूरे गीत को स्वीकार ना करके उसके 2 छंदों को मंज़ूर किया था।

Load More