कार्लोविच ज़ेबायोस के बीच खेला गया सबसे लंबा ऑस्ट्रेलियन ओपन मैच

मंगलवार को क्रोएशिया के इवो कार्लोविच और अर्जेंटीना के होरैशियो ज़ेबायोस के बीच हुए पहले राउंड का मैच सर्वाधिक गेम के मामले में सबसे लंबा ऑस्ट्रेलियन ओपन मैच रहा। 5 घंटे और 15 मिनट तक चले इस मैच में कुल 84 गेम खेले गए, जिसे कार्लोविच ने 6-7, 3-6, 7-5, 6-2, 22-20 से अपने नाम किया।

Load More