किडनी 2 और लिवर 1 ही है, अपनी सेहत का ख्याल रखो: कपिल से सुनील
कपिल शर्मा द्वारा सुनील ग्रोवर पर अफवाहें फैलाने का आरोप लगाने के बाद सुनील ने ट्वीट किया है, "मैं इस शो की बात कर रहा हू्ं आप पुराना किस्सा रो रहे हैं...सेहत का ख्याल रखो, किडनी दो और लिवर एक ही हैं।" सुनील ने लिखा, "फिर कहता हूं कि मुझे यह शो (फैमिली टाइम विद कपिल) ऑफर नहीं किया गया।"