खबरों के मुताबिक, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने साल 2015 में केंद्र सरकार के लगभग 2,200 अधिकारियों की पहचान की, जो कई मामलों में जांच के घेरे में हैं। सीबीआई ने साल 2015 में 1,044 चार्जशीट दाखिल की, जो 5 साल में सबसे अधिक हैं। वहीं, 67 लोगों के खिलाफ़ आय से अधिक संपत्ति के मामले दर्ज किए गए।