केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार का 59 वर्ष की उम्र में निधन, कैंसर से पीड़ित थे
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार (59) का सोमवार तड़के करीब 2 बजे बेंगलुरु के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। उनके निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने शोक जताया है।