केयर्न इंडिया 3 साल में करेगी ₹30,000 करोड़ का निवेश
तेल एवं गैस क्षेत्र की कंपनी केयर्न इंडिया ने बताया है कि वह अगले तीन साल में ₹30,000 करोड़ का निवेश करेगी। कंपनी राजस्थान में अपने मुख्य परियोजना क्षेत्र से 1 लाख बैरल/दिन तेल या तेल के बराबर गैस का अतिरिक्त उत्पादन करना चाहती है। बतौर कंपनी, केयर्न का वेदांत लिमिटेड में विलय मार्च के अंत तक पूरा हो जाएगा।