केरल: जीशा बलात्कार व हत्याकांड में अमीर-उल-इस्लाम को सज़ा-ए-मौत
केरल के जीशा बलात्कार और हत्याकांड मामले के इकलौते आरोपी अमीर-उल-इस्लाम को एरणाकुलम के सत्र न्यायालय ने गुरुवार को मौत की सज़ा सुनाई। अदालत ने बीते मंगलवार को अमीर-उल को दलित छात्रा जीशा से बलात्कार और हत्या का दोषी पाया था और मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। वहीं, अमीर-उल ने कहा था कि वह निर्दोष है।