कॉम्प्रोमाइज़ करने के लिए कहते हैं घटिया आदमी: कास्टिंग काउच पर सना
अभिनेत्री सना खान ने कास्टिंग काउच पर कहा है, "यहां बहुत से घटिया आदमी हैं जो आपको कॉम्प्रोमाइज़ (समझौता)...करने को कहते हैं।" उन्होंने कहा, "यहां अच्छे लोग भी हैं इसलिए आप अक्सर ऐसी चीज़ों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं...आप उनका नाम लेना या विवाद में नहीं पड़ना चाहते क्योंकि लोग आपकी ऐक्टिंग पर कम, विवाद पर ज़्यादा बात करते हैं।"