'कोल्डप्ले' के क्रिस ने कटरीना को कहा 'कटरीना कैफ कपूर'
ब्रिटिश रॉक बैंड 'कोल्डप्ले' के सदस्य 'क्रिस मार्टिन' ने 'ग्लोबल सिटीज़न फेस्टिवल' में अभिनेत्री कटरीना कैफ को गलती से 'कटरीना कैफ कपूर' कह दिया। क्रिस भारत में नवम्बर में आयोजित 'कोल्डप्ले' के शो में शामिल होने वाले सदस्यों के बारे में बता रहे थे। वहीं इस दौरान वहां मौजूद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उन्हें इस गलती के बारे में बताया।