कौन हैं दुनिया की सबसे अमीर महिलाएं?

फोर्ब्स के मुताबिक, अमेरिकी रिटेलर कंपनी वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉल्टन की बेटी ऐलिस वॉल्टन $46 अरब की नेटवर्थ के साथ दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं। वहीं, फ्रांस की कॉस्मेटिक कंपनी लॉरियल की वारिस फ्रांस्वा बेटनकोर्ट मेयर्स $42.2 अरब की नेटवर्थ के साथ दूसरे और जर्मन वाहन कंपनी बीएमडब्ल्यू की शेयरधारक सुज़ेन क्लाटेन ($25 अरब) तीसरे स्थान पर हैं।

Load More