कौन हैं पतंजलि का मेसेजिंग ऐप 'Kimbho' बनाने वाली अदिति कमल?

गूगल, याहू और ओरेकल में काम कर चुकीं सॉफ्टवेयर इंजीनियर अदिति कमल ने पतंजलि का 'Kimbho' मेसेजिंग ऐप बनाया है। उन्होंने 'द प्रिंट' को बताया, "मैंने ही पतंजलि को स्वदेशी मेसेजिंग ऐप का प्रस्ताव दिया था, जिसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया।" उन्होंने कहा, "अमेरिका में 10 साल काम करने के बाद अपने देश के लिए ऐप बनाना चाहती थी।"

Load More