कौन हैं वायरल वीडियो में इशारों में बात कर रहे लड़का और लड़की?
इशारों में बात कर रहे जिस लड़की और लड़के का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वे मलयालम फिल्मों के कलाकार प्रिया प्रकाश वारियर और रोशन अब्दुल राहुफ हैं। यह क्लिप मलयालम फिल्म 'उरु अदार लव' के गाने 'मानिक्य मलराया पूवी’ का है। केरल के त्रिशूर की रहने वाली प्रिया फिलहाल बी. कॉम की पढ़ाई कर रही हैं।