कौन हैं संजय दत्त के दोस्त, जिनका विक्की कौशल ने किया है रोल?

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में विक्की कौशल ने उनके जिस बेस्ट फ्रेंड का रोल किया है, उनका नाम परेश घेलानी है और वह अपने परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं। किशोरावस्था में संजय की मुलाकात परेश से न्यूयॉर्क में हुई थी। संगीत को लेकर प्यार और ज़िंदगी को खुलकर जीने के नज़रिए के चलते उनकी दोस्ती गहरी हुई।

Load More