क्या आप 'पेट के दांत' ठीक करने वाले डेंटिस्ट को जानते हैं?: लालू

आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने बुधवार को ट्वीट किया, "क्या आप पेट के दांत ठीक करने वाले किसी डेंटिस्ट को जानते हैं?" उन्होंने लिखा, "बिहार में जनादेश का एक मर्डरर है जिसके पेट में दांत हैं। उसने सभी नेताओं और पार्टियों को ही नहीं बल्कि करोड़ों गरीब-गुरबों को भी अपने विषदंत से काटा है।"

Load More