क्या उसमें मैं और सारा ही थे?: वायरल हुए 'किस' वीडियो पर कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए 'किस' वाले एक वीडियो में अपने और सारा अली खान के होने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा है, "क्या उसमें सचमुच मैं और सारा थे?" रिपोर्ट्स हैं कि यह वीडियो इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित फिल्म 'लव आजकल 2' के सेट का है जिसमें कार्तिक और सारा मुख्य भूमिका में हैं।

Load More