क्या सनी के शो की अनुमति के लिए सरकार को अर्ज़ी दे सकते हैं: विशाल

संगीतकार-गायक विशाल ददलानी ने नववर्ष पर सनी लियोनी के बेंगलुरु में प्रस्तावित शो को कर्नाटक सरकार की अनुमति ना मिलने पर ट्वीट किया है, "क्या हम राज्य सरकार को शो की अनुमति देने के लिए अर्ज़ी दे सकते हैं?" उन्होंने लिखा, "कुछ पागल कट्टरपंथियों ने शो होने पर सामूहिक आत्महत्या का वादा किया था...यह देश के लिए बढ़िया होगा।"

Load More