क्या है भारत और चीन के बीच 1954 में हुआ पंचशील समझौता?

भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके चीनी समकक्ष चाऊ एन लाई के बीच 29 अप्रैल 1954 को पंचशील सिद्धांत के तहत 5 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे। इन समझौतों में एक-दूसरे की अखंडता व संप्रभुता का सम्मान, परस्पर अनाक्रमण, एक-दूसरे के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना, समान व परस्पर लाभकारी संबंध, और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व शामिल थे।

Load More