क्या है संचार उपग्रह 'GSAT-29' को लॉन्च करने के पीछे इसरो का उद्देश्य?
इसरो ने भारत के सबसे वज़नी रॉकेट 'GSLV Mk-III-D2' से 'GSAT-29' संचार उपग्रह को पृथ्वी की कक्षा में सफलतापूर्वक स्थापित कर दिया है जिससे जम्मू-कश्मीर और उत्तर-पूर्वी राज्यों के दूरदराज़ पहाड़ी इलाकों में इंटरनेट पहुंचाने में मदद मिलेगी। वहीं, इस लॉन्च के साथ GSLV Mk-III-D2 ऑपरेशनल हो गया है जिसका इस्तेमाल 'चंद्रयान-2' और पहले मानवयुक्त मिशन 'गगनयान' के लिए होगा।