क्या हैं वेस्ट नाइल फीवर के लक्षण, जिसके लिए केरल में जारी हुए निर्देश

मच्छरों के ज़रिए वेस्ट नाइल वायरस से फैलने वाली बीमारी 'वेस्ट नाइल फीवर' के सामान्य लक्षण बुखार, थकान, शरीर में खुजली, उल्टी, लकवा और लिम्फ ग्रंथियों में सूजन होना है। सामान्यतया 3-14 दिन तक रहने वाली इस बीमारी से निपटने के लिए केरल सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। केरल में पहली बार इसके मामले एक दशक पहले आए थे।

Load More