क्यूपिंग के नाम है दुनिया के सबसे लंबे बालों का गिनीज़ रिकॉर्ड

गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दुनिया के सबसे लंबे बालों का रिकॉर्ड चीन की शी क्यूपिंग के नाम है। 2004 में दर्ज उनके बालों की लंबाई 18 फीट, 5.54 इंच थी। 56 वर्षीय शी 13 साल की उम्र से बाल बढ़ा रही हैं। 2009 में ऑस्ट्रिया में हुए इवेंट में सबसे ऊंचे (8.73 फुट) हेयरस्टाइल का रिकॉर्ड बना था।

Load More