क्यों कलकत्ता की जगह दिल्ली को बनाया गया था भारत की राजधानी?
12 दिसंबर, 1911 को ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज पंचम ने देश की राजधानी कलकत्ता से बदलकर दिल्ली को बनाने की घोषणा की थी। राजधानी बदलने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि दिल्ली पहले भी कई साम्राज्यों का आर्थिक और राजनीतिक केंद्र थी और देश के भौगोलिक केंद्र के नज़दीक थी। कलकत्ता में बढ़ता राष्ट्रवादी आंदोलन भी इस बदलाव का कारण था।