'क्रमिक विकास' सिद्धांत के प्रणेता डार्विन का आज ही हुआ था जन्म

मानवों के 'क्रमिक विकास' सिद्धांत (Theory of Evolution) के प्रणेता वैज्ञानिक चार्ल्स डार्विन का जन्म 12 फरवरी, 1809 को इंग्लैंड में हुआ था। 1859 में उनकी किताब 'द ऑरिजिन ऑफ स्पीशीज़' प्रकाशित हुई थी, जिसे जैव विकास से जुड़े विज्ञान की बुनियाद माना जाता है। इस किताब के बाद उन्हें चर्च समेत कई संस्थाओं से काफी विरोध झेलना पड़ा था।

Load More