क्रिस वोक्स ने भारतीय टीम के खिलाफ 12 वर्ष पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
गुरुवार को कटक में भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे में क्रिस वोक्स ने पहले पांच ओवरों के अंदर भारत के तीन विकेट लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाया। ऐसा 12 साल बाद हुआ जब किसी गेंदबाज़ ने पहले पांच ओवरों के अंदर भारत के तीन विकेट झटके हों। इससे पहले यह रिकॉर्ड न्यूज़ीलैंड के शेन बॉन्ड के नाम था।