कज़ाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति ने की इस्तीफे की घोषणा, 30 साल से हैं पद पर

कज़ाकिस्तान के पहले और एकमात्र राष्ट्रपति नूरसुल्तान नज़रबायेव ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा की है जो करीब 30 वर्षों से इस पद पर हैं। सोवियत संघ के विघटन के बाद से नज़रबायेव ने तेल संपन्न देश कज़ाकिस्तान का कम्युनिस्ट नेता और फिर राष्ट्रपति के तौर पर नेतृत्व किया। हालांकि, नज़रबायेव पूरी तरह से सरकार को नहीं छोड़ेंगे।

Load More