गलत है अगर महिला को जॉब के बाद घर आकर भी काम करना पड़े: विद्या
अभिनेत्री विद्या बालन ने शादी और रिलेशनशिप में समानता को लेकर कहा है, "पति-पत्नी दोनों घर से कमाने के लिए बाहर जाते हैं लेकिन यह गलत है कि वापस आने के बाद महिला को घर का काम भी करना पड़ता है...पुरुषों को बराबर हाथ बंटाना चाहिए।" बतौर विद्या, "हम भूल गए हैं, महिला को भी देखभाल की ज़रूरत होती है।"