गांबिया ने मौत की सज़ा खत्म करने की घोषणा की

ब्रिटेन से आज़ादी की 53वीं वर्षगांठ के मौके पर गांबिया के राष्ट्रपति एडमा बैरॉ ने देश में मौत की सज़ा खत्म करने की घोषणा की है। 2017 में राष्ट्रपति बनाए गए बैरॉ ने पिछले साल मृत्युदंड खत्म करने के लिए यूएन की संधि पर हस्ताक्षर किए थे। गांबिया में आखिरी बार 2012 में फांसी की सज़ा का इस्तेमाल हुआ था।

Load More