गुजरात के 'घनश्याम तलाविया' ने गुजरात हाईकोर्ट से शिकायत में कहा है कि निवेदन करने पर भी म्युनिसिपैलटी ने उनके बर्थ सर्टिफिकेट में पिता के नाम में 'भाई' (गुजरात का सम्मानसूचक शब्द) नहीं जोड़ा और ना ही मां के नाम में गलती से लगा 'भाई' शब्द हटाया। हाईकोर्ट ने म्युनिसिपैलटी को गलतियों में सुधार का निर्देश दिया है।