गूगल की गोपनीय फाइलें चुराने के आरोपी को उबर ने नौकरी से निकाला

उबर ने गूगल की सेल्फ-ड्राइविंग टेक्नोलॉजी से जुड़ी कम-से-कम 14000 फाइलें चुराने के आरोपी इंजीनियर एंथनी लेवानडोस्की को नौकरी से निकाल दिया है। एंथनी सेल्फ-ड्राइविंग ट्रक स्टार्टअप 'ओटो' के को-फाउंडर थे, जिसे अगस्त 2016 में उबर ने खरीद लिया था। गूगल ने कथित तौर पर एंथनी के ज़रिए कंपनी की टेक्नोलॉजी चोरी करवाने के लिए उबर पर मुकदमा किया है।

Load More