गूगल को $10 लाख में बेचना चाहते थे को-फाउंडर, अब $847 अरब की है कंपनी

गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन वर्ष 1999 में इसे $10 लाख में इंटरनेट पोर्टल 'एक्साइट' को बेचना चाहते थे लेकिन एक्साइट ने यह पेशकश ठुकरा दी थी। फिलहाल, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट $847 अरब बाज़ार पूंजीकरण के साथ दुनिया की चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी है। दरअसल, गूगल की स्थापना 4 सितंबर 1998 को हुई थी।

Load More