गूगल ने 'Z' की तरह मुड़ने वाले फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए फाइल किया पेटेंट

गूगल ने 'मॉडर्न कंप्यूटिंग डिवाइस' में इस्तेमाल होने वाले फोल्डेबल डिस्प्ले के लिए पेटेंट फाइल किया है जिसमें 'Z' की तरह दो जगह से मुड़ने वाला डिज़ाइन भी शामिल है। गूगल फिलहाल डिस्प्ले नहीं बनाती और अपना पिक्सल फोन भी कथित तौर पर फॉक्सकॉन से असेंबल कराती है। बतौर रिपोर्ट्स, गूगल थर्ड-पार्टीज़ को फोल्डेबल स्क्रीन का लाइसेंस दे सकती है।

Load More