गूगल ने अपने सीईओ पिचाई को 2016 में किया था ₹1,285 करोड़ का भुगतान
गूगल की प्रवर्तक कंपनी अल्फाबेट ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को 2016 में $20 करोड़ (₹1,285 करोड़) का भुगतान किया था। अल्फाबेट ने लैरी पेज के बाद गूगल सीईओ के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए उन्हें यह राशि दी थी। पिचाई को 2016 में ₹4.17 करोड़ के वेतन के अलावा ₹1,277 करोड़ का 'स्टॉक अवॉर्ड' भी मिला था।