गूगल ने पेश किए 'गूगल होम हब' डिवाइस और 'पिक्सल स्लेट' टैबलेट
गूगल ने मंगलवार को $149 की कीमत वाला 'गूगल होम हब' डिवाइस पेश किया जो हर यूज़र की आवाज़ पहचान कर उनकी ज़रूरत के हिसाब से जानकारियां दे सकता है। इससे सभी स्मार्ट डिवाइसेज़ एकसाथ मॉनिटर किए जा सकेंगे। वहीं, $599 की शुरुआती कीमत वाले 'पिक्सल स्लेट' टैबलेट में 8 मेगापिक्सल के फ्रंट-बैक कैमरे और 12.3 इंच की स्क्रीन है।