गूगल ने मानी ऐड-फ्री प्लैटफॉर्म 'यूट्यूब रेड' पर ऐड दिखाने की बात

टेक कंपनी गूगल ने अपनी विज्ञापन-मुक्त पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस 'यूट्यूब रेड' पर विज्ञापन दिखाने की बात स्वीकारी है। दरअसल, कुछ यूज़र्स ने होम पेज पर और क्लिप के नीचे विज्ञापन दिखाए जाने का दावा किया था। गूगल ने पहले कहा था कि 'यूट्यूब रेड' पर कुछ विज्ञापन दिखाए जा सकते हैं लेकिन बाद में कंपनी ने इसे तकनीकी समस्या बताई।

Load More