गूगल ने सस्ते फोन के लिए लॉन्च किया एंड्रॉयड 'ओरियो गो' एडिशन
गूगल ने 1 जीबी तक रैम वाले सस्ते डिवाइस के लिए एंड्रॉयड ओरियो का लाइट एडिशन 'ओरियो गो' लॉन्च किया है। बतौर गूगल, ओरियो गो पर चलने वाले डिवाइस में ऐप पहले के मुकाबले जल्दी खुलेंगे और 50% तक कम स्टोरेज स्पेस लेंगे। वहीं, प्ले स्टोर का भी 'गो' वर्ज़न होगा जिसमें यूट्यूब गो, जीमेल गो जैसे लाइट ऐप होंगे।