सोमवार को 'अक्षय तृतीया' होने के कारण भारत में गूगल पर लोकप्रिय सर्च 'Gold price' रहा। इसे सबसे ज़्यादा पंजाब और आंध्र प्रदेश में सर्च किया गया। 'अक्षय तृतीया' के दिन को लोग सोने की खरादारी के लिए सबसे शुभ दिन मानते हैं। वहीं, सोमवार को सोने का भाव ₹250 की गिरावट के बाद ₹30,100 प्रति 10 ग्राम हो गया।