गूगल पर आज लोकप्रिय सर्च 'TS EAMCET 2 results' रहा
जवाहरलाल नेहरु तकनीकी यूनिवर्सिटी हैदराबाद द्वारा तेलंगाना इंजीनियरिंग, कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का परिणाम घोषित करने के कारण बुधवार को भारत में गूगल पर लोकप्रिय सर्च 'TS EAMCET 2 results' रहा। इसे सबसे ज़्यादा तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में सर्च किया गया। यह परीक्षा 9 जुलाई को आयोजित की गई थी।