गूगल प्री-इंस्टॉल एंड्रॉयड ऐप्स मामले में रूस को देगी ₹50 करोड़
गूगल ने रूस की फेडरल एंटी-मोनोपॉली सर्विस (एफएएस) को ₹50 करोड़ जुर्माना देने पर सहमति जताई है। दरअसल रूसी कंपनी यांडेक्स ने शिकायत की थी कि एंड्रॉयड आधारित फोन में ऐप इंस्टॉल करने के दौरान गूगल ऐप्स को प्राथमिकता दी जाती है। बतौर नियामक, गूगल रूस के एंड्रॉयड आधारित फोन में अपने ऐप्स को प्राथमिकता देने की मांग नहीं करेगी।